हरिद्वार। यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं हरिद्वार विकास समिति के संयोजक/अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने हरिद्वार/ऋषिकेश कोरिडोर प्रकरण में उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात करके हरिद्वार के विकास में होने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही हरिद्वार के जनमानस और व्यापारियों के समर्थन में लिखित ज्ञापन सौंपा।
हरिद्वार विकास समिति के संयोजक अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलकर कहा कि हरिद्वार विकास समिति और हरिद्वार का आमजन कोरिडोर के अंतर्गत हरिद्वार शहर में होने वाले विकास कार्यों का स्वागत करता है, परन्तु हरिद्वार के बस अड्डे को शिफ्ट करने और व्यापारियों को उजाड़े जाने का पूर्णतः विरोध करता है। रवि बाबू शर्मा ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में हरिद्वार के सौंदर्यकरण और आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं को लेकर संवेदनशील है तो सरकार को हरिद्वार की सभी सम्माजिक संस्थाओं और व्यापारी प्रतिनिधियों को खुले रूप से भूमि अधिग्रहण की योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों को स्पष्ट करना पड़ेगा, जिससे सरकार और व्यापारियों के बीच अच्छा तालमेल बना सके और हरिद्वार के विकास कार्य और अच्छे तरीके से हो सके।
इस पर सरकार के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने ये आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता हरिद्वार का सुनियोजित विकास है,गैर राजनितिक रूप से सभी संस्थाएं और व्यापारियों के जिम्मेदार प्रतिनिधि एक मंच पर आकर मुझको ज़ब भी आमंत्रित करेंगे। सभी के साथ बैठकर खुले रूप से चर्चा करने अवश्य पहुंचूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!