-स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बरातियों के बीच आ घुसी और टक्कर मार दी
-हादसे में एक की जान चली गई जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
-आक्रोशित लोगों ने चालक को बूरी तरह पीटा वाहन को भी तोड़ा
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो 
हरिद्वार। कई बार होता है कि खुशियों से भरे माहौल में कोई ऐसा घटना होती है, जिससे माहौल पूरी तरह से तब्दील हो जाता है। उत्तराखंड के पहाड़ों में आपने ऐसे कई मामले देखे होंगे। एक हादसा विगत रात बहादराबाद में भी हुआ है। जहां एक स्कॉर्पियो ने बरातियों की खुशियों में भंग डाल दिया। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बरातियों के बीच आ घुसी और टक्कर मार दी। हादसे में एक की जान चली गई जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  शुक्रवार रात धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से एक बरात आने वाली थी। बरात आई और स्वागत की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं। इसी समय बहादराबाद से धनौरी जा रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने बरातियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक की मौत हुई है। पूरी बरात में एकदम से मानो हड़कंप सा मच गया था। बता दें कि मृतक बरात में बैंड बजाने का काम करता था, जिसकी पहचान सागर निवासी रायसी थाना लक्सर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 31 लोग घायल हुए हैं। बहरहाल, हादसे के फौरन बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को बूरी तरह पीट भी दिया और उसके वाहन को भी तोड़ा। पुलिस की टीम ने मामले को आकर शांत कराया। इस तरह के मामले नए नहीं हैं। बरात जैसे जश्न वाले कार्यक्रमों में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। तभी कहा जाता है कि, पहले तो आपको गाड़ी लापरवाही के साथ नहीं चलानी है। नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना है अन्यथा आपकी एक गलती दूसरों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। वहीं, जरूरी ये भी है कि कार्यक्रमों में हम जोश के साथ होश से काम लें और अपने आसपास के माहौल को सही तरीके से देखते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!