पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कोटद्वार पुलिस ने रात्रि में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया है।
वादी देवेंद्र रावत निवासी देहरादून ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्तों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, गाड़ीघाट कोटद्वार में ठहरे हुए थे। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल फोन, जैकेट तथा 13 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए और कार्यालय के ताले भी तोड़ दिए। शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटवाली कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और स्थानीय सूचना व मुखबिर तंत्र की मदद से पुराने अपराधियों की पहचान की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुल्तान उर्फ डागा, सुहेल, राजेश उर्फ राजू शुक्ला तथा फारूख उर्फ भोली को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।
