समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए आवश्यक है विधिक साक्षरता

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा विकास भवन परिसर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला जज गुरुबख्श सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला जज गुरुबख्श सिंह ने कहा कि विधिक साक्षरता समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए आवश्यक है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक न्याय की सुलभ एवं निःशुल्क पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के निर्वहन का भी आह्वान किया तथा पारिवारिक एकता को राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण आधार बताया। जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने कहा कि ऐसे शिविर आमजन को सरकारी योजनाओं और कानूनी अधिकारों से जोड़ने में सहायक हैं। उन्होंने लोक अदालतों को गरीब एवं कमजोर वर्ग के लिए त्वरित न्याय का प्रभावी माध्यम बताया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार ने निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, पैरालीगल वालंटियर्स और पीड़ित प्रतिकर योजनाओं की जानकारी दी।
