रेस्क्यू कर 500 मीटर गहरी खाई से गाय को बचाया


गोपेश्वर/चमोली। गोपेश्वर फायर सर्विस ने बिरही के आगे बौंला गांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी एक गाय को सुरक्षित निकालकर साहस और मानवता का परिचय दिया। श्रीमती सुशीला देवी की गाय फिसलकर खाई में चली गई थी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस टीम कठिन और जोखिम भरे रास्ते से मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से फायर कर्मियों ने रस्सियों व डंडों की मदद से खाई में उतरकर गाय को सुरक्षित बांधा और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।


दीवारों के बीच फंसे बछड़े को सुरक्षित निकाला

उत्तरकाशी। विकासखंड डुंडा के सिंगुणी धनारी क्षेत्र में रविवार को एक गाय का बछड़ा दीवारों के बीच फंस गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। संकरी जगह और कठिन परिस्थितियों के बावजूद फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!