ग्रामीणों को दी भालू से बचाव की जानकारी

चमोली। ग्राम पंचायत नोना बनाला, बद्रीनाथ व अलकनंदा रेंज नंदानगर के वन कर्मचारियों ने भालू के आतंक से सुरक्षा हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। अभियान में ग्रामीणों को झाड़ियां काटने और आसपास कूड़ा-कचरा न फैलाने की सलाह दी गई। महिलाओं को अकेले जंगल न जाने तथा रात्रि में आवागमन कम करने की हिदायत दी गई। साथ ही पटाखों और गश्ती के माध्यम से भालू से बचाव के उपाय बताए गए। चमोली व अलकनंदा रेंज अधिकारियों ने कर्मचारियों को क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान हरिप्रसाद पुरोहित और समाजसेवी भगवती नौटियाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
