मुख्यमंत्री घोषणाओं के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के त्वरित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाएं समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। विशेष रूप से बजट स्वीकृत कार्य तुरंत शुरू किए जाएँ और जिनके लिए डीपीआर आवश्यक है, उसे समयबद्ध तरीके से तैयार कर शासन को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने सड़क, पेयजल, आधारभूत संरचना और वन भूमि हस्तांतरण संबंधित कार्यों में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम देवानंद शर्मा, अधिशासी अभियंता सचिन सिंघल, एसीएमओ बीएस पांगती सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुड़े।
