अचीवर्स एकेडमी ने जीती प्रतिष्ठित ट्राफी

हरिद्वार। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल हरिद्वार की अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित इंटर एकेडमी फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 08 प्रतिष्ठित टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन डायरेक्टर नितिन अहलूवालिया ने किया। फाइनल मैच देर रात बीएफएफसी एकेडमी और अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। दोनों टीमें पूरे मैच में बेहतरीन खेलती रहीं, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां अचीवर्स एकेडमी ने 5-4 से जीत दर्ज की और प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। रनर अप और विनर टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा और प्रिंसिपल एस सरकार ने प्रदान किए। लव शर्मा ने खेलों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभों पर प्रकाश डाला तथा सरकार की खेल इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार योजनाओं का उल्लेख किया। प्रिंसिपल एस सरकार ने कहा कि खेल आत्मविश्वास, आत्म सम्मान और सामाजिक विकास को बढ़ावा देते हैं। आयोजन में लोकेश सैनी, मोहित कीर्थल, कोच कुणाल कार्की और पंकज बागड़ी उपस्थित रहे।
