पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर किया 30,000 का चालान

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सुरक्षा एवं सत्यापन अभियान के तहत थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने शनिवार को रतापानी क्षेत्र में सघन कार्रवाई की। लगभग 30 रिसॉर्टों की जांच में दस्तावेज, आगंतुक विवरण, स्टाफ सत्यापन और सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई। कई रिसॉर्टों में कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन न कराना, अभिलेख अद्यतन न होना और सुरक्षा मानकों में कमी पाई गई। इन अनियमितताओं पर पुलिस एक्ट के तहत 30,000 का चालान किया गया। पुलिस ने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी व आगंतुकों का रिकॉर्ड अद्यतन रखें और सुरक्षा व कानूनी प्रावधानों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
