पौड़ी पुलिस ने अभियान चलाकर की संदिग्धों से पूछताछा

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपदभर में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अंतर्राज्यीय व अंतर्जनपदीय सीमाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रमुख बाजारों, पर्यटन स्थलों तथा बस/टैक्सी स्टैंड पर पुलिस टीमों ने वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की। ट्रॉलियों, मालवाहक वाहनों व कंटेनरों की भौतिक जांच के साथ यात्रा उद्देश्य, दस्तावेज़ सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर संदिग्ध गतिविधियों व संभावित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना रहा।
