तीन खिलाड़ियों का अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबॉल टीम में हुआ चयन

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जनपद के लिए गौरव का क्षण है कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2025-26 के लिए उत्तराखण्ड टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों जयवीर रावत (जिला क्रीड़ा अधिकारी), विमल लसपाल (युवा कल्याण विभाग) व भावेश जदली (पशु चिकित्सा विभाग) का चयन हुआ है।

प्रतियोगिता 8 से 15 दिसंबर तक गोवा में आयोजित होगी। कुल 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि 4 प्रतीक्षा सूची में शामिल हैं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में हर्ष का माहौल है और उन्हें शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। यह उपलब्धि पौड़ी जिले की खेल प्रतिभा का प्रतिबिंब है।
