नर्सिंग भर्ती को लेकर युवाओं को गुमराह न करे विपक्ष: डॉ. धन सिंह


देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के मुद्दे पर प्रदेश के युवाओं को भ्रमित कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है तथा उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (संशोधन) नियमावली 2022 के प्रावधानों के अनुसार राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से की जा रही है।
डॉ. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 103 तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में 587 पदों की भर्ती निकाली गई है, और यह पूरी प्रक्रिया नियमों के अनुरूप संचालित होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में विभागों में लम्बे समय से भर्ती न होने व युवाओं की मांग के आधार पर एक बार लिखित परीक्षा में छूट दी गई थी और वर्षवार मेरिट पर चयन किया गया था, लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ एक अवसर के लिए थी। वर्तमान और आगामी सभी भर्तियां नियमावली के अनुरूप परीक्षा आधारित होंगी। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार की रोजगारपरक नीतियों से घबराया हुआ है और उसी कारण युवाओं को गुमराह कर रहा है। उन्होंने सलाह दी कि विपक्ष झूठे आरोप लगाने के बजाय अपने कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने रखे। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जागरूक जनता भली-भांति जानती है कि उसका हितैषी कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!