राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन हेतु जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में प्री-लोक अदालत बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व पुलिस विभाग ने मिलकर आगामी 13 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा की। लंबित एवं सुलह योग्य मामलों की सूचीकरण, पक्षकारों को समझौते हेतु प्रेरित करना तथा जनजागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।
