माँ कालिंका मेला तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने दिए निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता कर 6 दिसंबर 2025 को माँ कालिंका मंदिर में आयोजित मेले की तैयारियों पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त पुलिस बल, चिकित्सा टीम, एम्बुलेंस, पेयजल, स्वच्छता तथा सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के लिए बसों की सुव्यवस्थित व्यवस्था पर भी बल दिया। साथ ही गजल्ड गांव में गुलदार हमले में स्व. राजेंद्र नौटियाल की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
