29 नवंबर को थराली क्षेत्र में मिला था शिशु का सिर


चमोली। चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्र के ग्राम हाट कल्याणी के पास 29 नवंबर 2025 को नवजात शिशु का सिर मिलने से स्थानीय जनता में चिंता का माहौल पैदा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना थराली की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देश पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और ड्रोन टीम की मदद से वैज्ञानिक तरीके से जांच कर साक्ष्य जुटाए गए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की गई।
02 दिसंबर को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में तीन डॉक्टरों की मंडल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों के अनुसार नवजात लगभग एक दिन का था और नाक व कान में वायु बुलबुले नहीं पाए गए, जिससे संकेत मिलता है कि शिशु मृत अवस्था में जन्मा था। गले की हड्डियों और गर्दन पर चोट या धारदार हथियार के निशान नहीं थे। सिर पर स्वान प्रजाति के जानवर द्वारा काटे जाने के निशान पाए गए, जिससे संभावना व्यक्त हुई कि शव कहीं दफन था और पशु ने मिट्टी हटाकर सिर बाहर निकाला।
इन तथ्यों के आधार पर अनिष्ट कार्य, अपराध या तांत्रिक गतिविधि की आशंका नगण्य मानी जा रही है। पुलिस ने प्रारंभ से ही जांच को प्राथमिकता दी है और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ आगे जारी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!