जिलाधिकारी ने किया पीएमजीएसवाई मार्ग और आपदा प्रबंधन बैठक का किया निरीक्षण


उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विकासखंड भटवाड़ी में पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन 6.44 किमी लंबे यूजीटी से कुरोली वाया बोंगाडी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और तय समय में सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मार्ग के निर्माण से मूलभूत सुविधाओं की पहुंच बेहतर होगी।
साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में बैठक आयोजित हुई, जिसमें वनाग्नि और घरेलू आग से बचाव तथा रोकथाम हेतु जनजागरूकता बढ़ाने पर चर्चा हुई। अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होकर जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

उत्तरकाशी। बुधवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने भटवाड़ी विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति, अनुशासन, कक्षाओं में पढ़ाई की स्थिति तथा पाठ्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई में रीडिंग स्किल सुधारने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!