नारी-बाल निकेतन में डीएम ने किया व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने केदारपुरम स्थित राजकीय नारी निकेतन, बालिका निकेतन, बाल गृह एवं शिशु सदन का औचक निरीक्षण कर आवास, सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, स्वच्छता और शौचालय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य जांच नियमित करने, बच्चों व महिलाओं के लिए पोषण और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा ठंड के मद्देनजर ऑयल हीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अतिरिक्त भवन निर्माण, नारी निकेतन की सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनाती, नर्सों की नियुक्ति और आधार कार्ड निर्माण हेतु मोबाइल सिम की स्वीकृति दी। उन्होंने बालिका निकेतन में खेल मैदान और शिशु निकेतन में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, काउंसलिंग कक्ष व रसोई क्षेत्र में मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
