माघ मेला की तैयारियों को लेकर की समीक्षा

उत्तरकाशी। ऐतिहासिक एवं पौराणिक माघ मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला पंचायत सभागार में विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने की। उन्होंने कहा कि मेला सफल और सुव्यवस्थित रूप से आयोजित हो, इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयभारत सिंह भटवाड़ी, प्रमुख ममता पंवार, डुंडा प्रमुख राजदीप परमार, जिला पंचायत सदस्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तरकाशी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
