गौ को राज्य माता का दर्जा दिलाने हेतु दंडवत यात्रा जारी

हरिद्वार। हरिद्वार से देहरादून परेड ग्राउंड तक गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए अंग समर्पण दंडवत यात्रा का तीसरा दिन गुरुवार को संपन्न हुआ। हल्द्वानी निवासी गौसेवक विनोद चंद भट्ट द्वारा प्रारंभ इस यात्रा में प्रतिदिन लगभग 3 किलोमीटर की दूरी दंडवत की जा रही है। आज का पड़ाव सत्य ऋषि चुंगी भूपतवाला रहा। यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, गौ को संवैधानिक दर्जा और प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगर निगम स्तर पर गौशालाओं का निर्माण सुनिश्चित कराना है। यात्रा में अनिकेत गिरि, विक्रम गोस्वामी सहित कई गौसेवक शामिल हैं।
