232 ग्राम चरस के साथ नशा सप्लायर को चीला से दबोचा

पौड़ी। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पकड़ा। वाहन संख्या यूके-08-एएल-4604 की तलाशी में उसके कब्जे से 232 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी विक्रम सिंह (40 वर्ष) निवासी संजय नगर टिबड़ी, हरिद्वार, पर्यटकों को नशा सप्लाई करने के उद्देश्य से चरस लेकर आया था। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर बाइक सीज कर दी। उसके खिलाफ छक्च्ै ।बज में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रकाश पोखरियाल, राहुल ठाकुर और पंकज शर्मा शामिल रहे।
