डीएम ने की बण्ड विकास औद्योगिक एवं किसान मेले की तैयारियों की समीक्षा

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बण्ड विकास औद्योगिक एवं किसान मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ पेयजल, सफाई, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सकीय सुविधाओं और विभागीय स्टॉलों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 से 26 दिसंबर 2025 तक पीपलकोटी में होने वाला यह मेला उद्योग, पर्यटन और कृषि को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, बण्ड विकास संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गांवों के विकास और आजीविका बढ़ाने पर दिया जोर
चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास, रीप एवं एनआरएलएम की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि अधिकाधिक ग्रामीण परिवारों को आजीविका व रोजगार से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने मनरेगा के माध्यम से क्षतिग्रस्त मार्गों व गौशालाओं के पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए।
