विधि विधान व पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ माता अनसूया मेला

रूद्रप्रयाग। विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय संतानदायिनी शक्ति शिरोमणि माता अनसूया मेला बुधवार से प्रारंभ हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट एवं बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने पूजा कर मेले का शुभारंभ किया। दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न देवडोलियां भी माता के दरबार में पहुंचीं।
पौराणिक मान्यता है कि मां अनसूया के दर से निसंतान दंपत्ति खाली हाथ नहीं लौटते, इसलिए हर वर्ष देशभर से भक्त यहां संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और पूरी रात जागरण कर पूजा-अर्चना करते हैं। दत्तात्रेय भगवान की जन्मस्थली मानी जाने वाली इस पवित्र स्थली पर माता ने तपस्या के बल पर त्रिदेवों को शिशु रूप में परिवर्तित किया था। प्रशासन ने मेले के दौरान पूरे पैदल मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री हरक सिंह, जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश पंवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
सुरक्षा हेतु चमोली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए चमोली पुलिस ने मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में सुरक्षा और यातायात के लिए व्यापक तैयारी की है। पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में तैनात पुलिस बल को ब्रीफिंग दी गई। मंदिर, पैदल मार्ग और पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त पुलिस, महिला कर्मी और सादे वेश में जवान तैनात किए गए हैं।
