राज्यपाल ने एम्स ऋषिकेश में किया हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


देहरादून। एम्स ऋषिकेश में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन और एयरबस फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीशियनों और पायलटों को उन्नत आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्यपाल ने इसे उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए “जीवनरक्षक पहल” बताया।
राज्यपाल ने कहा कि दुर्घटना या आपदा के बाद ‘गोल्डन आवर’ में त्वरित चिकित्सा सहायता बेहद आवश्यक होती है, और पर्वतीय क्षेत्रों में यह सेवा वरदान साबित होगी। उन्होंने हेलीकॉप्टर उपचार की जटिलता, त्वरित निर्णय क्षमता और प्रशिक्षित दल की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने ड्रोन आधारित दवा आपूर्ति, टेलीमेडिसिन और एआई आधारित निदान जैसी तकनीकों को स्वास्थ्य तंत्र को सुदृढ़ करने वाला बताया। राज्यपाल ने एम्स द्वारा “प्रोजेक्ट संजीवनी” के अंतर्गत निःशुल्क हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा शुरू करने की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!