गन्ना मूल्य बढ़ने से किसानों की स्थिति होंगी मजबूत: स्वामी यतीश्वरानंद

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। बादशाहपुर सहकारी समिति की चेयरमैन ज्योति चौहान निवासी हर्षीवाला और नसीरपुर खुर्द निवासी वाइस चेयरमैन सविता के साथ सभी डायरेक्टरों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि समिति किसानों और सरकार के बीच समन्वय बनाकर काम करती है और किसानों के हित में हमेशा काम करती है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से किसानों के हित में काम करने को कहा।
बुधवार को बादशाहपुर सहकारी समिति में शपथ ग्रहण हुआ। समिति के सचिव विपिन कुमार चौहान ने शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किसान नीतियों एवं उपलब्धियों से खुश होकर भाजपा के जनप्रतिनिधि चुने हैं। उन्होंने सभी ने अपेक्षा जताई कि वे किसान हितों के लिए कार्य करें और केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।
ठाकुर विजय चौहान, आदेश चौहान, सुभाष चौहान ने मुख्यमंत्री के साथ स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। इस मौके पर डायरेक्टर बिलकेश चौहान, समीना, अमरदीप, इंद्रेश, संदीप, ऋषिपाल सैनी, भजन सिंह, राहुल ने भी शपथ ग्रहण की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील पंवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश रस्तौगी, जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप, संजय सरदार, राजेश चौहान, प्रधान दीपक सैनी, ग्राम प्रधान पुष्कर, अजित चौहान, गौरव सिंह, विपिन चौहान, ठाकुर अतुल, साहुल चौहान आदि क्षेत्रवासी शामिल हुए।
सड़कों के निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!