धामी सरकार चली गरीब और किसान के द्वार
हरिद्वार। राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में ’बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर’ आयोजित किए गए। शिविर में कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, पेंशन, सड़क, आवास और शौचालय जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। इनमें से 27 शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष जिला स्तर पर भेजी जाएँगी। कर्णवाल ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
