निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से करें पूरा

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा निर्गत धनराशि का समय पर व्यय सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था तथा रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएं। कार्यालयों एवं आसपास स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने परिवहन और पुलिस अधिकारियों को गन्ना लदी ट्रॉलियों में हो रही ओवरलोडिंग पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाएँ रोकी जा सकें। साथ ही निर्देशित किया कि जिन कार्यालयों में वाहन निष्प्रयोज्य घोषित हैं, उनकी नीलामी 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
