केंद्र सरकार उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं को दे रही बढ़ावा: शेखावत
नई दिल्ली/हरिद्वार। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं, लोक कलाओं और धरोहर संरक्षण के लिए निरंतर सक्रिय रूप से काम कर रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड के 43 केंद्र संरक्षित स्मारक/स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में हैं और सभी स्मारक वर्तमान में अच्छी स्थिति में सुरक्षित हैं। इनका नियमित रखरखाव राष्ट्रीय संरक्षण नीति के अनुरूप किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी उत्तराखंड की लोक और जनजातीय प्रदर्शन कलाओं को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इनमें प्रमुख हैं कला धरोहर: मीरा बाई पर आधारित कार्यशालाएँ (सुयालबाड़ी, देहरादून, तपोवन-टिहरी, चमोली में 2024), कला प्रवाह: संगीत एवं नृत्य महोत्सव (कसारदेवी, अल्मोड़ा, जुलाई 2024), मंदिर उत्सव श्रृंखला (अल्मोड़ा, जून 2023) केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन सभी पहलों का उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना, लोक कलाओं को नई ऊर्जा देना और देश-दुनिया में इन्हें अधिक पहचान दिलाना है।
