नशीले कैप्सूल बेचने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर सीआईयू, एएनटीएफ कोटद्वार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई की। 28 नवंबर 2025 को डॉ. सूरज के मेडिकल स्टोर से 6288 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए और उनके सहकर्मी अरुण कंडवाल को गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त डॉ. सूरज कुमार फरार था। पुलिस टीम के सतत प्रयासों के बाद 30 नवंबर 2025 को हल्दौर, बिजनौर (उ.प्र.) से डॉ. सूरज को उसके वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार की निगरानी में टीम ने अहम भूमिका निभाई।
