नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक 12 घंटे में बिजनौर से गिरफ्तार

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। राजस्व क्षेत्र गौणा में दो नाबालिग छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी अतिथि प्रवक्ता को चमोली पुलिस ने केवल ’12 घंटे’ के भीतर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। मामला 30 नवंबर को तब सामने आया जब पीड़ित पक्ष ने कोतवाली चमोली में तहरीर देकर बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज गौणा में कार्यरत शिक्षक युनूस अंसारी छात्रों को फेल करने की धमकी देकर उनका यौन उत्पीड़न कर रहा था।
गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित की गई, जिसे महिला उपनिरीक्षक मीता गुसाईं को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण व सर्विलांस के आधार पर आरोपी का पता लगाकर 01 दिसंबर को बिजनौर के जलालाबाद क्षेत्र में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पीड़ितों के बयान, मेडिकल परीक्षण एवं स्थल निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम को एसपी चमोली ने 2500 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और अपराधी किसी भी हाल में नहीं बच पाएंगे।
आरोपी शिक्षक का अनुबंध निरस्त
चमोली जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज गौंणा के अतिथि शिक्षक युनुस अंसारी पर छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप लगने के बाद ठोस कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर सेवा से हटा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी दशोली की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ ’’पोस्को अधिनियम’’ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।
