सिंगुणी गांव में एस्ट्रो विलेज बनने की संभावना, डीएम ने किया निरीक्षण
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। प्रशासन गांव की और अभियान के तहत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य सोमवार को डुंडा तहसील के सिंगुणी गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई, आंगनवाड़ी भवन, पोषणयुक्त आहार, खेल और पाठ्य सामग्री की व्यवस्था का जायजा लिया। ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र, आधुनिक पुस्तकालय, सड़क, पेयजल और नाली भूमि मंडी परिषद से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और सिंगुणी गांव को पर्यटन दृष्टि से विकसित करने हेतु होम स्टे योजना तथा नए ट्रैक रूट बनाने का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गांव की भौगोलिक स्थिति इसे एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित करने की संभावनाओं से भरपूर बनाती है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, सीएओ एसएस वर्मा, सीवीओ एचएस बिष्ट, बीडीओ डुंडा दिनेश जोशी, ग्राम प्रधान सोहन पाल राणा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!