कन्या जन्मोत्सव: बेटी सम्मान और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश

रूद्रप्रयाग। विकासखण्ड थलीसैंण के आंगनबाड़ी केंद्र बग्वाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म का सम्मान करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को मजबूत बनाना रहा। बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा नेगी ने दो नवजात बालिकाओं को बेबी किट व महालक्ष्मी किट वितरित कीं तथा अभिभावकों को मातृ वंदना, नंदा गौरा सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। उपस्थित माताओं को पोषण, टीकाकरण, शिक्षा और सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। कार्यक्रम में सुपरवाइज़र बबीता चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ और अभिभावक मौजूद रहे।
