बूंखाल मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

पौड़ी। आगामी 06 दिसंबर को आयोजित होने वाले बूंखाल मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने लोक निर्माण विभाग को चेकपोस्ट निर्माण शीघ्र पूरा करने और सड़कों के पैचवर्क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, साइनेज लगाने और पेयजल, बिजली व लाउडस्पीकर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित करने, भीड़ प्रबंधन मजबूत रखने और यातायात सुचारु बनाए रखने को कहा।
