उत्तराखंड का पहला जेन-जी डाकघर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शुरू


पौड़ी। उत्तराखंड का प्रथम जेन-जी डाकघर सोमवार को घुड़दौड़ी स्थित गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर व निदेशक डॉ. विजय कुमार बंगा द्वारा शुरू किया गया। यह अभिनव डाकघर आधुनिक तकनीक, डिजिटल सेवाओं और पारंपरिक डाक व्यवस्था का मिश्रित मॉडल है। यहां माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग, पैकेजिंग सुविधा, पीपीएफ, आईपीपीबी सहित विभिन्न वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
एमपीएमजी कुजूर ने कहा कि यह डाकघर युवाओं को संचार, डिजिटल लेनदेन व सरकारी सेवाओं की कार्यप्रणाली समझने का अनूठा अवसर देगा। छात्रों को स्पीड पोस्ट पर 10ः छूट, आधार सेवाएँ, डिजिटल बचत योजनाएँ, करियर मार्गदर्शन शिविर व वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण उपलब्ध रहेंगे।
कॉलेज निदेशक डॉ. बंगा ने कहा कि यह पोस्ट ऑफिस युवाओं के व्यक्तित्व विकास व नवाचार को बढ़ावा देगा। डाकघर की थीम, वॉल पेंटिंग और डिज़ाइन कॉलेज के छात्रों द्वारा तैयार की गई है, जो इसे पूरी तरह युवा-मित्र बनाती है। परिसर में फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया और डिजिटल काउंटर जैसी सुविधाएँ भी विकसित की गई हैं। कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी, डाक विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!