नेटवर्क व्यवस्था सुधारने के लिए बीएसएनएल व अन्य कंपनियों से सर्वे रिपोर्ट तलब

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को एनआईसी कक्ष में नेटवर्क प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों को जहां नेटवर्क कमजोर है, उन क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर राजस्व गांव और ग्राम पंचायत में नेटवर्क की स्पष्ट स्थिति सामने आनी चाहिए। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद के सभी गांवों की सूची अक्षांशदृदेशांतर के साथ तैयार कर कंपनियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने बीएसएनएल को नए स्थापित चार टॉवरों के संचालित न होने के कारणों की पहचान कर विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न शिकायतों की समीक्षा करते हुए थलीसैंण के मरोड़ा, खिर्सू के गोदा, रिखणीखाल के द्वारी, पाबौ के सांकर, यमकेश्वर के जुलेड़ी व कोट ब्लॉक के व्यासघाट सहित कई क्षेत्रों में नेटवर्क सुधार के निर्देश दिए गए। कोटद्वार क्षेत्र में इंडस कंपनी के बंद व झुके हुए टॉवर को तत्काल हटाने का आदेश भी दिया गया।
उन्होंने भारत नेट परियोजना के तहत बिछाई जा रही ऑप्टिकल फाइबर व्यवस्था की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागों से फील्ड रिपोर्ट तलब की। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल सहित बीएसएनएल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
