डीएम ने दिए पोखरी क्षेत्र में पेयजल समस्याओं के समाधान के निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में पोखरी क्षेत्र की पेयजल समस्याओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पेयजल संकट दूर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वैकल्पिक रूप से टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने, आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं को गति देने तथा जल जीवन मिशन व अमृत योजना के तहत अधिकतम परिवारों तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में विधायक लखपत बुटोला और स्थानीय ग्रामीणों ने समस्याएं रखीं तथा पाइपलाइनों में पानी न आने की शिकायत की। अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
