सफाई कर्मचारियों का नहीं होंगे देंगे उत्पीड़न, 18 साल से एक ही ठेकेदार नियुक्त कर रहा शोषण और मनमानी
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर पिछले 3 माह से ठेकेदार द्वारा हटाए गए सफाई कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति व मानदेय को बढ़ाने के संबंध में मुलाकात की।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है व पिछले 3 माह से 3 कर्मचारियों को कार्य से हटाया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के भीतर इनकी वापसी नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। वार्ता के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के ठेकेदार से दूरभाष पर आने पर कहा तो ठेकेदार ने पीएमएस के आदेश के बावजूद आने से मना कर दिया। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार अधिकारियों से ऊपर है।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि भाजपा सरकार में ठेकेदार प्रथा हावी है अगर जल्द ही कर्मचारियों की वापसी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री दावा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में डॉक्टरों को मरीज नहीं मिल रहे, जबकि धरातल पर देखने को मिल रहा है कि मरीज दर दर की ठोकरें खा रहे हैं और उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है। जिससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य मंत्री वातानुकूलित कमरों में बैठकर कोरी बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं
इस मौके पर पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 18 वर्षों से एक ही ठेकेदार जिला अस्पताल में नियुक्त हैं और चिकित्सा अधिकारीयों के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास चंद्रा, राकेश कुमार, कन्हैया कुमार, सीमा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!