साहित्य समाज को बनाता है संवेदनशील और युवा पीढ़ी को देता है दिशा: ललित नारायण


हरिद्वार। हरिद्वार में प्रेस क्लब सभागार में लेखक लोकेश भारद्वाज के अंग्रेजी उपन्यास “द ब्रोकन फ्लेम” का भव्य विमोचन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई।
मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि साहित्य समाज को संवेदनशील बनाता है और युवा पीढ़ी को दिशा देता है। उन्होंने उपन्यास की विषयवस्तु की सराहना करते हुए लेखक को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रेस क्लब सदैव साहित्य व रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करता रहेगा। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार नंदिता कुमार ने उपन्यास को बदलते सामाजिक रिश्तों और मानवीय भावनाओं का संवेदनशील चित्रण बताया। विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि साहित्य मानसिक संतुलन और जीवन में सकारात्मकता लाने वाला माध्यम है। लेखक लोकेश भारद्वाज ने बताया कि यह उपन्यास मानवीय रिश्तों, मनोवैज्ञानिक पहलुओं और जीवन संघर्षों की गहराइयों को प्रस्तुत करने का प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। समारोह में पत्रकारों, साहित्य प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!