नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, करें जागरूक: अधीर कौशिक

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और नशे के खिलाफ समाज से जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के अधिकांश मामले नशे और ओवरस्पीडिंग के कारण हो रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं की जान जा रही है। कौशिक ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की सख्त अपील की और ऐसे मामलों में प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लक्सर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की आवश्यकता बताई तथा कहा कि उत्तराखंड में अवैध नशे पर रोक लगाने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे।
