इंटरनेट सुरक्षा और अपराधों से बचाव की दी जानकारी

हरिद्वार। शिवडेल इंटर कॉलेज, जगजीतपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशानुसार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव सिमरनजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को बालिकाओं के अधिकार, इंटरनेट सुरक्षा और अपराधों से बचाव के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में कला और निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने निःशुल्क विधिक सेवाओं और राष्ट्रीय हेल्पलाइन 15100 की जानकारी दी। प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
