खाकी ने निभाया मानवता का फर्ज: अज्ञात शव को दी अंतिम विदाई

चमोली। चमोली के सिवाई ग्राम स्थित किल मुंगरी गदेरे में अज्ञात पुरुष का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने की सूचना पर चौकी लंगासू पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। शव की पहचान हेतु आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ, फॉरेसिक जांच और अस्पताल में 72 घंटे तक पहचान की प्रक्रिया चलाई गई, परंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मानवता का परिचय देते हुए कांस्टेबल सतीश और पीआरडी जवान प्रेम सिंह ने कर्णप्रयाग घाट पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया। पुलिस की इस संवेदनशील पहल ने मानव सेवा का सर्वाेत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
