अनुसूया माता मेले के लिए सुरक्षा तैयारियों में जुटे एसपी चमोली

चमोली। चमोली जिले के शक्तिपीठ माता अनुसूया मंदिर में 3 व 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेले की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ तैयारियों में जुट गया है। रविवार को एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने मंडल चौकी का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन चौकी भवन में कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
एसपी ने बैरागना पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर क्षमता, प्रवेशदृनिकास मार्ग और पैदल यात्रा पथ की जानकारी ली। वहीं धोतीधार चौकी पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ भी सुनीं। यातायात व्यवस्था के लिए बैरागना स्थित बड़े मैदान को पार्किंग के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर पैदल मंडल की ओर बढ़ेंगे। इससे मंदिर क्षेत्र में भीड़ और जाम की स्थिति से बचाव होगा। मेला व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस और स्थानीय समुदाय की बैठक भी आयोजित हुई, जिससे मेले को सुरक्षित और सफल बनाने की दिशा में मजबूत समन्वय स्थापित हुआ है।
