बच्चों ने तबला, हारमोनियम, तानपूरा और गायन की प्रस्तुतियां देकर किया मंत्रमुग्ध

पौड़ी। भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय पौड़ी का वार्षिकोत्सव रविवार को प्रेक्षागृह, पौड़ी में उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम कला, संगीत और वाद्य प्रस्तुतियों का आकर्षक संगम रहा, जिसमें प्रशिक्षणरत बच्चों ने तबला, हारमोनियम, तानपूरा और गायन की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एक के बाद एक मंचित प्रस्तुतियों में नन्हें कलाकारों ने राग-रागिनियों की मधुरता, तबला की जटिल तालों और तानपूरा वादन के माध्यम से शास्त्रीय संगीत की परंपरागत गरिमा को जीवंत किया। तीनताल, धमार और किशोर भावों में प्रस्तुत तालों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि संगीत मनुष्य के अंतरमन को स्पर्श करने की शक्ति रखता है और बच्चों की प्रस्तुतियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि आने वाली पीढ़ी शास्त्रीय संगीत की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। विशिष्ट अतिथि सभासद संगीता रावत ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। अंत में प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
