वन विभाग का जागरूकता अभियान, टोल फ्री नंबर 1926 जारी

रूद्रप्रयाग। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भालू की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने जागरूकता अभियान तेज किया है। विभागीय टीमें गांवदृगांव जाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही हैं। डीएफओ गढ़वाल अभिमन्यु सिंह ने बताया कि घरों के आसपास झाड़ियाँ साफ रखने, समूह में चलने तथा बच्चों को अकेला न छोड़ने से जोखिम काफी कम होता है। साथ ही खाने का कचरा खुले में न फेंकने की अपील की गई है। वन्यजीव गतिविधि दिखने पर तत्काल ’’टोल फ्री नंबर 1926’’ पर सूचना देने की सलाह दी गई है, ताकि टीम समय पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर सके। विभाग ने मानवदृवन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है।
