बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे में दोस्त की हत्या का खुलासा किया


हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने मात्र 24 घंटे में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली हत्या का खुलासा कर अपनी दक्षता का परिचय दिया। मामूली 1200 के लेन-देन के विवाद में रोहित पुत्र मांगेराम ने अपने जिगरी मित्र सौरभ पुत्र राजाराम पर चाकू से हमला किया। सौरभ गंभीर रूप से घायल होकर एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मृत्यु हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर आरोपी को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। जांच में सामने आया कि दोनों पुराने मित्र थे और शराब के प्रभाव में हुई कहासुनी के बाद रोहित ने यह जघन्य कदम उठाया। त्वरित कार्यवाही में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा, व0उप0नि0 नितिन बिष्ट, उप0नि0 अमित नौटियाल, का0 नरविन्द्र, का0 मनमोहन, का0 मुकेश नेगी और का0 वीरेन्द्र चौहान शामिल थे। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!