कालसी वन प्रभाग ने अवैध वन अपराधों पर की कार्रवाई

देहरादून। कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चौहडपुर रेंज अधिकारी पंकज ध्यान की टीम ने छारवा गुरुद्वारे के पास एक पिकअप वाहन (यूके 16 सी ए 0847) को सीज किया। वाहन में अवैध रूप से चार नग साल के पेड़ लादे थे। चालक मौके से फरार हो गया। अवैध लकड़ी और वाहन को रेंज परिसर सहसपुर में सुरक्षित रखा गया। इसके अलावा, अवैध खनन में दो ट्रैक्टर-ट्राली को भी वन अधिनियम के तहत सीज किया गया।
