मुख्यमंत्री ने मनरेगा श्रमिकों के कल्याण और सम्मान पर दिया जोर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी मनरेगा श्रमिकों को शीघ्रतापूर्वक उत्तराखण्ड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में कम से कम 5.6 लाख श्रमिकों को बोर्ड में शामिल करना प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की जानकारी हर श्रमिक तक पहुंचाना और उनके पंजीकरण की प्रक्रिया को अभियान रूप में चलाना अधिकारियों का दायित्व है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड के माध्यम से लगभग 10,000 श्रमिकों और उनके परिवारों को 11.50 करोड़ की आर्थिक सहायता डीबीटी के जरिए प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल धनराशि हस्तांतरण नहीं, बल्कि श्रमिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर योजनाओं की जानकारी श्रमिकों तक पहुँचाने और लाभार्थियों को आवेदन एवं लाभ प्राप्त करने में सहयोग देने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव श्रीधर बाबू अदाकी, अपर सचिव विनीत कुमार और बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।
