विज्ञान एवं मानव सभ्यता के विकास में विज्ञान की भूमिका पर डाला प्रकाश

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के तत्वाधान में जनपद स्तरीय प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लक्खी बाग में किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनपद समन्वयक राम आसरे चौहान के संयोजन में हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून विनोद कुमार ढौंढ़ियाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश जुगरान ने दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे के चित्र का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने मां शारदे वंदना प्रस्तुत की, जबकि प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत गीत द्वारा सम्मान किया गया। डॉ. राकेश जुगरान ने विज्ञान एवं मानव सभ्यता के विकास में विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण और क्रिया-प्रतिक्रिया नियम, कॉपरनिकस के सौरमंडल सिद्धांत आदि के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंढ़ियाल ने छात्रों को सकारात्मक सोच, सरल स्वभाव और विनम्र भाषा अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में देहरादून के छह विकासखंडों से कुल 24 प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा और क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। विकासखंड डोईवाला की टीम ने प्रथम, सहसपुर ने द्वितीय और चकराता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रीमियर लीग के लिए चार प्रतिभागियों का चयन किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
