ग्राम समीर सलेमपुर महदूद में स्वच्छता अभियान से गूँजा परिवर्तन का संदेश

हरिद्वार। जिला प्रशासन के स्वच्छ हरिद्वार-सुंदर हरिद्वार अभियान के तहत ग्राम समीर सलेमपुर महदूद में एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत ने किया, जबकि आईटीसी मिशन सुनहरा कल और भुवनेश्वरी महिला आश्रम ने इसका सहयोग प्रदान किया।
अभियान के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर एवं इंटर कॉलेज के सामने वर्षों से जमा कूड़े के विशाल ढेर को हटाकर साफ-सुथरी राह बनाई गई। ग्राम प्रधान संगीता पाटिल और उनके पुत्र मोहित पाटिल ने जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई, जबकि खण्ड विकास बहादराबाद की टीम ने वाहन सहायता प्रदान की। अभियान के अंतर्गत लगभग 2 टन कचरे का सफल निस्तारण किया गया। विद्यालयों के बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली, जिससे नई पीढ़ी में स्वच्छ भारतदृस्वच्छ गाँव के प्रति उत्साह दिखा। मोहल्ला समितियों और ग्रामीणों के साथ संवाद में स्वच्छता के स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक महत्व पर चर्चा हुई। इस पहल ने गाँववासियों को संदेश दिया कि स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी, पर्यावरण की सुरक्षा और सभ्यता व सम्मान का प्रतीक है। जिला प्रशासन की यह पहल स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित हरिद्वार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
