नशा तस्करी रैकेट के प्रमुख अभियुक्त को पुलिस ने बरेली से दबोचा
सुमित तिवारी उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
देहरादून/डोईवाला। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने बरेली, उत्तर प्रदेश से प्रमुख नशा तस्कर जकरूद्दीन पुत्र सकरूद्दीन (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूर्व में दिनांक 18-05-2024 को कुडकावाला बस्ती, डोईवाला से 259 ग्राम अवैध स्मैक के साथ महिला अभियुक्त ताहिरा खातून को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में ताहिरा ने बताया कि स्मैक जकरूद्दीन से खरीदी गई थी। जकरूद्दीन गिरफ्तारी से बचने के लिए डेढ़ साल से लगातार ठिकाने बदलते हुए फरार था।
पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त के ठिकानों पर लगातार दबिश दी। बुधवार को झुमका चौक, बरेली से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने ताहिरा को स्मैक बेचने की बात स्वीकार की और अन्य राज्यों में भी अवैध बिक्री की जानकारी दी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 रघुवीर कपरवाण (चौकी प्रभारी हर्रावाला), हे0का0 देवेन्द्र नेगी, का0 दिनेश रावत, का0 आशीष राठी आदि शाामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!