दुकानों पर छापेमारी और जब्ती को लेकर व्यापारियों ने एआरटीओ से की वार्ता

रोहित वर्मा,
हरिद्वार। प्रतिबंधित ऑटो पार्ट्स की बिक्री को लेकर परिवहन विभाग द्वारा दुकानों पर छापेमारी और सामान जब्त करने के मामले में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने एआरटीओ निखिल शर्मा से बुधवार को बैठक की। इस दौरान अवधूत मंडल के व्यापारी भी उपस्थित रहे।
डा. गर्ग ने कहा कि व्यापारी मोटर व्हीकल एक्ट की पूर्ण जानकारी नहीं रखते, इसलिए कार्रवाई से पूर्व उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। एकतरफा छापेमारी से व्यापारियों में नाराजगी पैदा हुई। उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रशासन का हमेशा सहयोग करते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों को संवाद कर कुछ समय देना चाहिए। एआरटीओ निखिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्यशाला का आयोजन कर व्यापारियों को मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी जाएगी और प्रतिबंधित सामान की बिक्री को लेकर जागरूक किया जाएगा। बैठक के बाद जब्त सामान व्यापारियों को लौटाया गया और एक्ट के अनुसार बिक्री करने के निर्देश दिए गए।
डा. गर्ग ने कहा कि व्यापारी मोटर व्हीकल एक्ट की पूर्ण जानकारी नहीं रखते, इसलिए कार्रवाई से पूर्व उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। एकतरफा छापेमारी से व्यापारियों में नाराजगी पैदा हुई। उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रशासन का हमेशा सहयोग करते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों को संवाद कर कुछ समय देना चाहिए। एआरटीओ निखिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्यशाला का आयोजन कर व्यापारियों को मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी जाएगी और प्रतिबंधित सामान की बिक्री को लेकर जागरूक किया जाएगा। बैठक के बाद जब्त सामान व्यापारियों को लौटाया गया और एक्ट के अनुसार बिक्री करने के निर्देश दिए गए।
